Follow Us:

नगरोटा बगवांः बग गुलेहड के टीका पटोला गांव में पहली बार गैस सिलेंडर वाहन पहुंचने से ग्रामीणों में खुशी की लहर

DESK |

विकास खंड नगरोटा बगवां की पंचायत बग गुलेहड के टीका पटोला के लोगों को रसोई गैस घर तक पहुंचने से खुशी का माहौल है। गांववासियों रीना देवी,सुनीता देवी, उषा देवी ,कृष्णा , प्रिय देवी, रिया, सुभाष चंद,प्रकाश चंद, सुमना देवी, रिखी राम,बिहारी लाल, सुमन कुमार आदि ने गाड़ी के ड्राइवर का मुंह मीठा करवा कर उनका आभार जताया है।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव पटोला के लिए पहले सड़क काफी खराब थी ,जिस कारण  गांव तक आने-जाने के लिए लोगो को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता था। उन्होंने बताया कि अब गांव तक सड़क पक्की होने और पुल का कार्य जोरों पर चलने से गांव के लोगों को काफी राहत मिली है।  ग्रामीणों का कहना है कि गांव के घरों को पक्की सड़क से जोड़ने का सबसे बड़ा योगदान पूर्व मंत्री जीएस बाली का है।