Follow Us:

अनुपम कश्यप ने संभाला उपायुक्त शिमला का कार्यभार, गिनाई प्राथमिकताएं

|

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अनुपम कश्यप ने कल शिमला के उपायुक्त का पदभार संभाल लिया है। अनुपम कश्यप वर्ष 2014 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं और उपायुक्त शिमला से पूर्व वह निदेशक परिवहन के पद पर आसीन थे। इसके अतिरिक्त, पूर्व में वह कई महत्त्वपूर्ण विभागों तथा सरकारी संस्थानों में सेवाएं प्रदान कर चुके है।

अनुपम कश्यप ने उपायुक्त शिमला का पदभार संभालने के उपरांत आज अपनी प्राथमिकताएं गिनते हुए कहा कि सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को गति प्रदान करना उनकी प्राथमिकता रहेगी, ताकि इन योजनाओं का लाभ वंचित वर्गों को प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर आम जनता की समस्याएं सुलझाना, जनता के लिए कल्याणकारी नीतियों को प्रभावी ढंग से उन तक पहुंचाना और सरकार की प्राथमिकताओं को जमीन स्तर पर कार्यान्वन करने को वह प्रमुख जिम्मेदारी मानते हैं। इसलिए आम जनता तक अधिक से अधिक सरकारी कल्याणकारी नीतियों का लाभ पहुंचाना उनकी प्रमुखता रहेगी । जिला प्रशासन के अधिकारियों से आज वे मिले और विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

वहीं बर्फबारी होने से जिला शिमला में कई सड़कें बंद है ऐसे में उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व अन्य विभागों के साथ मिलकर सड़कों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि शिमला शहर में सभी सड़कें खुली है लेकिन फिसलन ज्यादा है ऐसे में उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया है कि अनावश्यक यात्रा न करे जरूरी कार्य होने पर ही यात्रा करें ।