-
माल रोड और रिज मैदान पर वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध
-
इससे पहले कांग्रेस विधायक की गाड़ी का भी कट चुका है चालान
BJP MLA Car Fine:राजधानी शिमला में सोमवार को एक भाजपा विधायक की गाड़ी नो एंट्री जोन में पहुंच गई, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चालान काट दिया। माल रोड और रिज मैदान ऐसे क्षेत्र हैं, जहां वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित है। गाड़ी का नंबर HP 80 0001 है और उस वक्त उसमें केवल ड्राइवर मौजूद था।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि ट्रैफिक नियम सभी के लिए समान हैं, चाहे वह आम नागरिक हो या कोई वीआईपी। डीएसपी ट्रैफिक संदीप ने बताया कि इस सड़क पर गाड़ियों का प्रवेश वर्जित है और ट्रैफिक नियमों के तहत उचित कार्रवाई की गई है।
शिमला के माल रोड और रिज मैदान पर आम वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित है। केवल एम्बुलेंस और कुछ विशेष परिस्थितियों में चुनिंदा वीआईपी गाड़ियों को ही अनुमति दी जाती है।
पुलिस के अनुसार, यह गाड़ी धर्मशाला के भाजपा विधायक सुधीर शर्मा की बताई जा रही है। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी कि गाड़ी में विधायक खुद मौजूद थे या नहीं। ट्रैफिक नियमों के अनुसार 1500 से 3000 रुपये तक चालान किया जा सकता है और उसी के तहत कार्रवाई की गई है।
यह पहली बार नहीं है जब किसी विधायक की गाड़ी नो एंट्री जोन में पकड़ी गई हो। इससे पहले कांग्रेस विधायक कैप्टन रणजीत राणा की गाड़ी भी रिज मैदान में पहुंच गई थी, जिस पर पुलिस ने चालान किया था।
पुलिस अधिकारियों ने दोहराया कि शिमला में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। चाहे कोई भी हो, सभी को नियमों का पालन करना अनिवार्य है।