हमीरपुर के बरसर में पेट्रोल पंप मालिक से पकड़ा चिट्टा, गिरफ्तार

| Updated :

  • “आरोपी को 7 अप्रैल 2025 तक पुलिस हिरासत में भेजा गया”

  • “हिमाचल पुलिस नशे के खिलाफ कर रही सख्त कार्रवाई”


हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने बरसर, जिला हमीरपुर में एक पेट्रोल पंप मालिक को 38.63 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को 7 अप्रैल 2025 तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है ताकि मामले की जांच आगे बढ़ाई जा सके।

2 अप्रैल 2025 को पुलिस को भखरेड़ी मार्ग के दौरान सूचना मिली कि गांव सेरी, तहसील बरसर निवासी आशीष कुमार उर्फ ईशु, जो बणी में पेट्रोल पंप चलाता है, हेरोइन की तस्करी कर रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गवाहों की उपस्थिति में आरोपी के केबिन की तलाशी ली। तलाशी के दौरान टेबल के रैक में 38.63 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।

आरोपी को गिरफ्तार कर 3 अप्रैल 2025 को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 7 अप्रैल 2025 तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। मामले की आगे जांच जारी है।

हिमाचल प्रदेश पुलिस नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और जनता से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें