पंजाब से आए युवकों की दादागिरी, होमगार्ड जवान को पीटा

|

  • ऊना में पंजाब के श्रद्धालुओं ने होमगार्ड जवान से की मारपीट
  • ट्रैफिक रोकने पर श्रद्धालुओं ने बहस के बाद थप्पड़ और घूंसे मारे
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की

Home Guard attack in Una: हिमाचल प्रदेश के ऊना में ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड जवान पर पंजाब से आए श्रद्धालुओं ने हमला कर दिया। घटना ऊना के रोटरी चौक की है, जहां ट्रैफिक जाम के कारण होमगार्ड जवान यशपाल ने श्रद्धालुओं को रुकने का इशारा किया। लेकिन बाइक सवार श्रद्धालु नहीं रुके और उल्टा होमगार्ड से बहस करने लगे।

बहस इतनी बढ़ गई कि श्रद्धालु मारपीट पर उतर आए और जवान को थप्पड़ मारने लगे। घटना के दौरान सात बाइक पर सवार श्रद्धालु मौजूद थे, जिनमें से कुछ ने जवान पर हमला कर दिया। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया और होमगार्ड को बचाया। मारपीट में जवान को हल्की चोटें आई हैं।

घटना के बाद श्रद्धालु होशियारपुर और अंब रोड की ओर भाग गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। गौरतलब है कि जिले में बाबा बड़भाग सिंह का होली मेला चल रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस दौरान कई लोग नियमों की अनदेखी कर मालवाहक वाहनों और बाइकों से यात्रा कर रहे हैं, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है।

पुलिस ने कहा है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे और पुलिस व होमगार्ड जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।