- हिमाचल और पंजाब के संबंध हमेशा सौहार्दपूर्ण रहेंगे – भगवंत मान
- रोपवे परियोजना को जल्द पूरा करने के लिए अधिकारियों की बैठक बुलाने की घोषणा
- नशा रोकथाम को लेकर सरकार के प्रयासों का किया दावा
Bhagwant Mann at Naina Devi: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी पत्नी के साथ हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता नयना देवी मंदिर में नवरात्रि पूजन किया। उन्होंने माता रानी के चरणों में मत्था टेका और सर्वत्र कल्याण व भलाई की प्रार्थना की।
सीएम भगवंत मान ने कहा कि हिमाचल और पंजाब के बीच हमेशा सौहार्दपूर्ण संबंध रहे हैं और आगे भी बने रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि श्री नयना देवी और श्री आनंदपुर साहिब को जोड़ने वाले रोपवे प्रोजेक्ट को तेजी से पूरा करने के लिए दोनों राज्यों के अधिकारियों की बैठक फिर से बुलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
अपने पुराने दिनों को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह एक कलाकार के रूप में हिमाचल के विभिन्न स्थानों जैसे बिलासपुर, कुल्लू, मनाली और शिमला में प्रस्तुतियां देते रहे हैं। इसलिए उनका इस राज्य से विशेष लगाव है और यहां के लोगों से उनका अच्छा संबंध है।
सीएम ने पंजाब में नशा रोकथाम के लिए उठाए जा रहे कदमों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पहले पंजाब के युवा फौज में पहचान बनाते थे, लेकिन कुछ समय से नशे ने हालात बिगाड़ दिए थे। हालांकि, अब उनकी सरकार ने इस पर काबू पा लिया है और नशे की रोकथाम के लिए व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं।