सतपाल रायजादा बोले – जो हमें जैसा देता है, उसे डबल लौटाते हैं
सत्ती पर लगाए खनन माफिया से रिश्तों और सट्टा कनेक्शन के आरोप
SIU भंग होने पर बोले – जनता को डराने के लिए थी बनाई गई टीम
ज्योति स्याल, ऊना
ऊना जिले के पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में आयोजित प्रेसवार्ता में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और ऊना सदर के विधायक सतपाल रायजादा ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “जो हमें जैसा देता है, हम उसे डबल कर के लौटाते हैं। चाहे वह शगुन हो या बयानबाजी।” यह टिप्पणी सीधा इशारा था बीजेपी विधायक सतपाल सत्ती की ओर, जो हाल ही में एसआईयू टीम और खनन माफिया को लेकर रायजादा पर सवाल उठा चुके हैं।
रायजादा ने आरोप लगाया कि, “सत्ती पहले ये बताएं कि वह व्यक्ति कौन था जो संतोषगढ़ की स्वां नदी में उनके साथ घूम रहा था और जिसकी दस ट्रॉलियों को हाल ही में पुलिस ने कब्जे में लिया है?” उन्होंने यह भी कहा कि जिन पुलिस कर्मियों को सट्टा माफिया से पैसे लेने के जुर्म में निलंबित किया गया है, उनका सत्ती से क्या रिश्ता है?
उन्होंने दावा किया कि बीजेपी सरकार के समय ऊना से रोजाना सैकड़ों टिपर अवैध खनन से निकलते थे। उन्होंने पूछा, “वो लोग कौन थे जो ये कारोबार चला रहे थे और किसके संरक्षण में थे?”
एसआईयू (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट) के भंग होने को लेकर भी रायजादा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह टीम सिर्फ लोगों को कानूनी डंडा दिखाकर डराने और राजनीति से प्रेरित दबाव बनाने के लिए बनाई गई थी, इसलिए इसे भंग किया गया। उन्होंने सत्ती को खुली चुनौती देते हुए कहा कि यदि उनके पास कोई सबूत हैं, तो सार्वजनिक करें, वरना “बयानबाज़ी से जनता को गुमराह न करें।”