<p>कुल्लू अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी अक्षय सूद की अध्यक्षता में आज जिला में अभी तक आयोजित सभी 13 जनमंचों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि पहले सात जनमंचों की सभी शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है जबकि शेष छः जनमंचों की कुल 45 समस्याएं अभी लंबित हैं और इनके समाधान की प्रक्रिया प्रगति पर है। लंबित 45 समस्याओं में कुछ मांगें और नीतिगत मामलों से जुड़ी शिकायतें भी हैं। इनमें अधिकांश शिकायतें लोक निर्माण, शिक्षा विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से संबंधित हैं। इन विभागों को संजीदगी के साथ सभी शिकायतों के समाधान के प्रयास करने चाहिए और साथ ही मंत्री के समक्ष स्पष्ट स्थिति प्रस्तुत करके आम जनमानस को राहत प्रदान करने में सहयोग करना चाहिए।</p>
<p>बैठक में अवगत करवाया गया कि जनमंच में इस बार 11 ग्राम पंचायतों के लोगों की शिकायतों और समस्याओं को पंजीकृत किया गया है। सभी ग्राम पंचायतों के लिए विभिन्न चार चरणों में प्री-जनमंच कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। ग्राम पंचायत बल्ह में प्री-जनमंच 30 अगस्त को बल्ह, पीज और बाराहर ग्राम पंचायतों के लोगों की शिकायतों का निपटारा करने के लिए आयोजित किया गया। 2 सितम्बर को खडीकार में खडीहार और शिल्ली राजगिरी ग्राम पंचायतों के लिए, 4 सितंबर को भूलंग, मोहल और जरड भुट्टी कॉलोनी ग्राम पंचायतों के लोगों के लिए मोहल में जबकि 5 सितंबर को पंचायत घर तेगुबेहड़ में शमशी, शुरड़ और तेगुबेहड़ ग्राम पंचायतों के लिए प्री-जनमंच का आयोजन किया गया।</p>
<p>अक्षय सूद ने कहा कि 14वां जनमंच आईटीआई शमशी में रविवार को आयोजित किया जा रहा है जिसकी अध्यक्षता वन, परिवहन और युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर करेंगे। बैठक की कार्यवाही का संचालन परियोजना अधिकारी डीआरडीए सुरजीत सिंह ने किया। इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।</p>
<p> </p>
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…
रविवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है। चंद्रमा की…