<p>रोजाना प्राइवेट स्कूल बसों में कोई न कोई हादसा हो रहा है। ज्यादातर हादसा बस में ओवर लोडिंग की बजह से होता है। बार-बार स्कूल बस हादसा होने के बावजूद भी कुछ प्राइवेट स्कूल वाले कानून की धज्जियां उड़ाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सोमवार को एआरटीओ रमन शर्मा और उनकी टीम ने नूरपुर में स्कूल की छुट्टी होने पर नाका लगाया और हर स्कूल की आने जाने वाली बसों की अच्छी तरह चेकिंग की।</p>
<p>रमन शर्मा ने बताया कि आज कुल मिलाकर 12 चालान किए गए जिसमें 8 चालान स्कूल बसों के हैं और 4 चालान अन्य वाहनों के काटे हैं। उन्होंने बताया कि जो सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देश हैं उसके अनुसार और जो हिमाचल प्रदेश सरकार के आदेश हैं, उसके अनुसार समय-समय पर बसों की चेकिंग की जा रही है। बच्चों की सुरक्षा हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।</p>
<p>उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग का हमेशा प्रयास रहता है कि चालकों को शिक्षित किया जाए ताकि कोई दुर्घटना न हो। जैसे कि पीछे नूरपुर में स्कूल बस हादसा हुआ था उसके बाद सरकार इस मामले पर बड़ी गम्भीर हो गई है। विभाग द्वारा प्रयास रहता है कि समय- समय पर बसों की चेकिंग हो। स्पीड गवर्नर लगे हों। ओवरलोडिंग न हों। बसों में हेल्पर हो व साइड में ग्रिल लगी हों। इन मानकों पर निरीक्षण किया जाता है।</p>
महाकुंभ प्रयागराज के लिए ऊना जिले के अम्ब अंदौरा से 6 विशेष रेलगाड़ियां चलाई…
Dharamshala TB elimination meeting: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहे 100 दिवसीय…
खराब खाद्य सामग्री बेचने और दुकानों का पंजीकरण न करवाने पर कार्रवाई हुई खाद्य सुरक्षा…
हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने स्कूलों-कॉलेजों में रील्स बनाने और सोशल मीडिया अकाउंट्स उपयोग करने…
Himachal Pradesh Statehood Day: हिमाचल प्रदेश इस वर्ष 25 जनवरी को अपने राज्य स्तरीय…
Sundernagar student landslide death: उपमंडल के धारली गांव के पास शनिवार शाम एक दर्दनाक घटना…