हिमाचल प्रदेश में 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग वालों के लिए अब वैक्सीन लगाने में तेज़ी आने की उम्मीद बंधी है। हिमाचल में इस वर्ग के लिए कोरोना वैक्सीन की एक साथ 1,17,830 डोज पहुंच चुकी है। अब इस आयु वर्ग के लिए वैक्सीन पांच दिन तक लगना भी शुरू हो गई है। भारत सरकार के निर्णय के अनुसार राज्य को वैक्सीन की 1,17,830 डोज अलग-अलग चरणों में 16, 26 जून और दो जुलाई को प्राप्त होनी थी, लेकिन अब यह पूरी सप्लाई एक साथ ही प्रदेश में पहुंच गई है। 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए राज्य सरकार द्वारा खरीदी वैक्सीन की डोज 21 जून से पहले इस वर्ग को लगाई जानी है।
प्रदेश में इस आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए टीकाकरण सत्र 14,15, 16, 17 और 18 जून को होंगे। हिमाचल पहुंची वैक्सीन की सभी खुराकें 21 जून से पहले इस आयु वर्ग के लोगों को लगाई जानी हैं। इसके बाद 18 वर्ष और इससे अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए टीकाकरण का चौथा चरण भारत सरकार से वैक्सीन की आपूर्ति होने के बाद शुरू किया जाएगा। इससे पहले 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए टीकाकरण सत्र टीकाकरण वाले दिन से दो दिन पूर्व प्रकाशित 2 बजे से दोपहर बाद 3 बजे के बीच प्रदर्शित किए जाते थे, लेकिन अब वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद टीकाकरण सत्र 14,15, 16, 17 और 18 जून को टीकाकरण वाले दिन से एक दिन पूर्व दोपहर 12 से 1 बजे तक प्रदर्शित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि जल्द ही कोरोना की वैक्सीन की ओर डोज़ हिमाचल में आएंगी उसके बाद टीकाकरण में तेज़ी आएगी। पहाड़ी प्रदेश हिमाचल में 14 जून तक 18 से 44 आयुवर्ग के 1 लाख 35 हज़ार 597 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। हिमाचल में अभी तक 21 लाख 05 हज़ार 193 को पहली डोज़ दी जा चुकी है। जबकि 4 लाख 38 हज़ार 172 को कोरोना की दोनों डोज़ लग चुकी है। हिमाचल प्रदेश में अभी तक 25 लाख 43 हज़ार 364 लोगों को कोरोना की कुल वैक्सीन लगी है। सूबे में 18 से 44 साल तक के लोगों को अभी पंजीकरण के आधार पर टीका लगाया जा रहा है। लेकिन जल्द ही वैक्सीन की उपलब्धता के बाद बिना पंजीकरण के भी टीका लगाया जा सकेगा।