हिमाचल प्रदेश कोटखाई बहुचर्चित गुड़िया दुष्कर्म और हत्याकांड मामले में दोषी नीलू की सजा पर सुनवाई अब 18 जून तक टल गई है। कोटखाई में साल 2017 में हुए गुड़िया दुष्कर्म और हत्याकांड मामले में सीबीआई ने जांच कर चालान में चरानी नीलू दोषी करार दिया है। नीलू को जिला शिमला की विशेष अदालत ने 28 अप्रैल को दोषी करार दिया था। जिस पर दोषी को सजा तय होनी थी लेकिन बंदिशों के चलते लगातार सुनवाई टल रही है। अब इस मामले में 18 जून की तारीख तय की गई है। 18 जून को सज़ा पर फ़ैसला आ सकता है।
4 जुलाई, 2017 को शिमला जिले के कोटखाई की एक छात्रा स्कूल से लौटते समय लापता हो गई थी। 6 जुलाई को कोटखाई के तांदी के जंगल में पीड़िता का नग्न अवस्था में शव मिला। उसके बाद मामले में गठित एसआईटी भी इससे जुड़े लॉकअप सूरज हत्याकांड में सलाखों के पीछे रही। सीबीआई ने लंबी जांच के बाद नीलू को छात्रा के दुष्कर्म और हत्या मामले में गिरफ्तार किया था। दोषी करार नीलू की सज़ा पर अब 18 जून को फ़ैसला हो सकता है।