आरक्षी संचार एवं तकनीकी सेवाएं (सीटीसी) पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 22 दिसम्बर, 2019 को प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक शिमला के राजकीय महाविद्यालय संजौली में किया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि शारीरिक दक्षता परीक्षण में पास हुए सभी अभ्यर्थियों को 22 दिसम्बर, 2019 को प्रातः 9 बजे तक परीक्षा स्थल पर पहुंचना होगा।
उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी इस संदर्भ में अधिक जानकारी हिमाचल प्रदेश पुलिस की वैबसाइट www.hppolice.gov.in से ले सकते हैं। शारीरिक दक्षता परीक्षा में पास हुए परीक्षार्थियों को कॉल लेटर पंजीकृत डाक के माध्यम से भेजे जा चुके हैं। कॉल लेटर न मिलने की स्थिति में वे पुलिस अधीक्षक, संचार एवं तकनीकी सेवाओं से सम्पर्क कर सकते हैं।