राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज यहां ऐतिहासिक टाऊन हॉल का दौरा किया। इस अवसर पर नगर निगम शिमला की महापौर कुसुम सदरेट, उप महापौर राकेश शर्मा और आयुक्त पंकज राय ने राज्यपाल का स्वागत किया। पंकज रॉय ने राज्यपाल को भवन के जीर्णाेद्धार और प्राचीन वास्तुकला के बारे में विस्तृत जानकारी दी। राज्यपाल ने टाऊन हाॅल में गहरी रूचि दिखाते हुए कहा कि यह भवन पूरे भारत वर्ष में अपनी अनूठी वास्तुकला के लिए विख्यात है।
उन्होंने कहा कि वह स्वयं इस भवन को देखने के इच्छुक थे ताकि इसके इतिहास एवं कला के बारे में गहराई से जान सकें। उन्होंने कहा कि यह भवन शिमला की ऐतिहासिक धरोहर और पर्यटकों के आकर्षण का भी केन्द्र है। इसके पश्चात्, राज्यपाल ने मॉल रोड तथा स्केंडल प्वाईंट का भी भ्रमण किया। इस अवसर पर नगर निगम शिमला के पार्षद, अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।