सुन्नी तहसील के प्रगतिशील कृषक, खेम चंद कश्यप को कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए "भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली" द्वारा पुरस्कार दिया जाएगा। ये पुरस्कार उन्हें 27 फरवरी को नई दिल्ली में समंपन्न होने वाले कृषि विज्ञान मेले में प्रदान किया जाएगा। इसके लिए उन्हें भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा चिट्ठी भेजी गई है।
वहीं, खेम चंद कश्यप को उपरोक्त पुरस्कार के लिए चयनित होने पर कोली समाज गौरव की अनुभूति करते हुए उन्हें उनकी कड़ी मेहनत और लगन के परिणाम स्वरूप कृषि के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें हार्दिक बधाई दी है ।
बता दें कि खेम चंद कश्यप कृषि के क्षेत्र में अपने अनुभवों एवं योगदान को अक्सर दूरदर्शन, आकाशवाणी, पत्रिकाओं और समाचार पत्रों के माध्यम से सांझा करते रहते हैं । हि.प्र.कोली समाज के 12वें राज्य स्तरीय अधिवेशन, जो दिनांक 16-17 नवंबर, 2019 को सोलन जिला के कुनिहार में आयोजित हुआ था, के अवसर पर प्रकाशित स्मारिका में कोली किसी से कम नहीं शीर्षक से छप्पे लेख के लेखक भी खेम चंद कश्यप ही हैं।