शिमला नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान हमेशा अपने कार्यो के लिए सुर्खियों में बने रहते है। बरसात में आई आपदा में जहा महापौर सुरेंद्र चौहान खुद सड़को को बहाल करते हुए नजर आए थे वही अब बर्फबारी में भी ग्राउंड जीरो पर उतर कर सड़को की बहाली करवाने में जुटे है। शुक्रवार को सुबह से ही महापौर छोटा शिमला बालूगंज काट रोड संजौली में स्तिथि का जायजा लिया ।
वही दोहपर बर्फ महापौर माल रोड पर पहुचे तो स्केंडल पॉइंट से निचे जमे कोहरे में एम्बुलेंस फंस गई। एम्बुलेंस को फंसा देख जहा लोग तमाशा बिन बने हुए थे वही महापौर खुद एम्बुलेंस को धक्का लगाने लगे वही लोग भी महापौर को देख कर धक्का लगाने में जुट गए । महापौर ने मौके से ही नगर निगम के अधिकारियों को तलब कर वहां पर खरोट डालने के निर्देश दिए और महापौर के आदेशों के बाद नगर निगम की गाड़ी रेत लेकर पहुंची और जब तक रेत सड़क पर नहीं डाली गई महापौर वहीं पर खड़े रहे।