सामाजिक संस्था नोफल वेल्फेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी ने शहर की जरूरतमंद व गरीब महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित की गईं। शनिवार को राजधानी के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में सोसायटी की तरफ से सिलाई मशीनों को बांटा गया। दर्शना निवासी सरमहिल, रेखा निवासी फागली, वीना निवासी विकास नगर, प्रतिभा निवासी मैहली और मनीषा निवासी लक्कड़ बाजार को मशीनें दी गईं।
गुरमीत सिंह ने बताया कि ऐसी गरीब महिलाओं को जीवनयापन के लिए सिलाई मशीनें दी गई हैं, जो कि कपड़ें सिलना जानती हैं, लेकिन पैसों के अभाव से वे सिलाई मशीनें नहीं खरीद पा रही थीं। उन्होंने कहा कि गरीब महिलाओं को जल्द 15 सिलाई मशीनें और भी दी जाएंगीं। कहा कि गरीब परिवारों की सहायता हेतु सोसायटी आने वाले समय में अन्य कार्य भी करेगी। उन्होंने कहा कि सोसायटी द्वारा दीनदयाल अस्पताल में मरीजों व तीमारदारों के लिए रोजाना लंगर लगाया जाता है।