Follow Us:

‘सॉफ्टवेयर’ से होगी प्रदेश के विकास कार्यों की निगरानी

समाचार फर्स्ट |

प्रदेश सरकार के सभी विभागों द्वारा 100 दिनों के लिए निर्धारित लक्ष्यों की प्रगति की निगरानी के लिए एनआईसी के सहयोग से एक सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है। इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से मुख्यमंत्री कार्यालय में स्थापित ‘प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग सेल’ सभी विभागों द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की प्रगति रिपोर्ट का नियमित ऑब्जर्वेशन कर सकेगा।

यह जानकारी सचिव, परियोजना मॉनिटरिंग सेल डॉ. आरएन बत्ता ने शनिवार को यहां सभी विभागों के अध्यक्षों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

डॉ. बत्ता ने कहा कि सॉफ्टवेयर की मुख्य विशेषता यह है कि इसकी पूरी कार्यप्रणाली एसएमएस, मेल और ऑनलाईन एंट्री आधारित है। इससे सारा कार्य पेपर लैस होगा। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से 100 दिनों के लिये निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करने तथा नियमित तौर पर सॉफ्टवेयर के माध्यम से कार्य की प्रगति अथवा लक्ष्यों की उपलब्धियों को अपलोड करने का आग्रह किया, ताकि सभी विभागों के लक्ष्यों की प्रगति रिपोर्ट का नियमित रूप से ऑब्जर्वेशन किया जा सके।