-
“हिमाचले दे गबरूआं जो चिट्टा” गाने गाकर युवाओं को किया जागरूक
-
नशे के कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग, महिलाओं और युवक मंडल की मीटिंग
Women Against Drugsछ नशे के बढ़ते प्रचलन के खिलाफ महिलाओं ने आज धर्मपुर में एक बड़ी जागरूकता रैली निकाली। महिलाओं ने गानों और नारों के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। “हिमाचले दे गबरूआं जो चिट्टा” जैसे लोकगीत गाकर उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशे से बचें और अपने जीवन को उज्जवल बनाएं।
इस अवसर पर धरवासड़ा पंचायत की मातृशक्ति, महिला मंडल और युवक मंडल द्वारा एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें नशे के खिलाफ प्रभावी रणनीति पर चर्चा की गई। महिलाओं ने प्रशासन से क्षेत्र में नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि जल्द कदम नहीं उठाए गए, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगी।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव जितेंद्र ठाकुर ने कहा कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए हर स्तर पर प्रयास जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि समाज को मिलकर इस बुराई के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी और प्रशासन को भी कड़े कदम उठाने होंगे ताकि युवाओं का भविष्य सुरक्षित रह सके।
स्थानीय प्रशासन ने भी इस अभियान का समर्थन करते हुए कहा कि नशा मुक्त समाज की दिशा में हरसंभव कदम उठाए जाएंगे। महिलाओं की इस सक्रिय भागीदारी को समाज के लिए एक प्रेरणादायक कदम बताया गया है।