Follow Us:

 धारकंडी क्षेत्र में सड़क निर्माण पर रहेगा विशेष फोकस : पठानिया

desk |

धर्मशाला : विधानसभा में उप-मुख्य सचेतक एवं शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने शनिवार को विकास खंड रैत की ग्राम पंचायत भितलू में 88 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली कुट से चम्यारा सड़क का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि धारकंडी व करेरी क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और प्रदेश की सुख सरकार ऐसे स्थानों को प्राथमिकता के आधार पर विकसित करने जा रही है। उप-मुख्य सचेतक ने कहा कि आने वाले समय में यहां पर्यटक बढेंगें और स्थानीय युवाओं को रोजगार के और अधिक अवसर मिलेंगें।

उन्होंन कहा कि धारकंडी तथा करेरी क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए कारगर प्लान भी तैयार किया है तथा सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से खूबसूरत स्थानों को सड़कों के साथ जोड़ा जा रहा है ताकि पर्यटकों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सके।

केवल सिंह पठानिया ने कहा कि एससीडीपी स्कीम के अंतर्गत सुखुघाट, लाहडू, पलोया व पलून इलाकों में विद्युत समस्या का हल करने के लिए 22 लाख रुपए की लागत सुखुघाट एक ट्रांसफार्मर में लगाया जाएगा।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा, जिला परिषद सदस्य रितिका शर्मा, धारकंडी कांग्रेस के अध्यक्ष शशि शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी विनय, स्थानीय प्रधान रीना देवी, उप प्रधान राजेंद्र, समस्त वार्ड सदस्य, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण अन्कज सूद, जल शक्ति अमित डोगरा, एसडीओ विधुत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।