Follow Us:

बीच सत्र में विभाग शिफ्टिंग पर सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के छात्रों का विरोध

|

  • सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के विद्यार्थियों ने जयराम ठाकुर को सौंपा ज्ञापन

  • प्रबंधन अध्ययन व लोक प्रशासन विभाग को पधर शिफ्ट करने पर जताया विरोध

  • निर्णय वापिस न होने पर विद्यार्थियों ने कक्षाओं के बहिष्कार की चेतावनी दी


Sardar Patel University: सरदार पटेल विश्वविद्यालय, मंडी के विद्यार्थियों ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने प्रबंधन अध्ययन और लोक प्रशासन विभाग को बीच सत्र में पधर स्थानांतरित करने के विश्वविद्यालय प्रशासन के निर्णय को तत्काल प्रभाव से वापिस लेने की मांग की है।

विद्यार्थियों ने अपने ज्ञापन में स्पष्ट किया कि इस निर्णय से छात्रों को भारी असुविधा हो रही है, क्योंकि बीच सत्र में स्थान परिवर्तन से शैक्षणिक और आवागमन संबंधी परेशानियां बढ़ गई हैं। छात्रों का कहना है कि यदि प्रशासन इस निर्णय को तुरंत प्रभाव से रद्द नहीं करता है, तो प्रबंधन अध्ययन और लोक प्रशासन विभाग के विद्यार्थी कक्षाओं का बहिष्कार करेंगे।

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने छात्रों की बात ध्यानपूर्वक सुनी और उन्हें आश्वस्त किया कि वे इस विषय को लेकर जल्द ही प्रदेश सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन से चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की समस्याएं गंभीर हैं और उनका समाधान प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए।

विद्यार्थियों की इस पहल से विश्वविद्यालय में छात्र असंतोष की स्थिति सामने आई है और अब सभी की निगाहें प्रशासन के अगले कदम पर टिकी हैं।