Follow Us:

मंडी में टीबी जागरूकता रैली निकाली गई, लोगों को किया जागरूक

|

  • मंडी में विश्व क्षय रोग दिवस पर जिला स्तरीय जागरूकता रैली आयोजित

  • राजकीय नर्सिंग विद्यालय की प्रशिक्षु छात्राओं और स्वास्थ्य विभाग ने लिया भाग

  • जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश ठाकुर ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना



TB Awareness Rally: विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस के अवसर पर क्षय रोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से क्षय रोग जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में किया गया, जिसमें राजकीय नर्सिंग विद्यालय मंडी की प्रशिक्षु छात्राओं के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश ठाकुर ने की। उन्होंने क्षय रोग उन्मूलन के लिए जनभागीदारी को ज़रूरी बताते हुए कहा कि इस बीमारी को जड़ से मिटाने के लिए समय पर जांच और पूर्ण उपचार अत्यंत आवश्यक है।

नारों और स्लोगनों के माध्यम से जागरूकता

डॉ. ठाकुर ने क्षयरोग जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली क्षेत्रीय अस्पताल से सेरी मंच तक निकाली गई, जिसमें छात्राओं और स्वास्थ्य कर्मियों ने स्लोगन और नारों के माध्यम से टीबी से बचाव और समय पर इलाज की जानकारी लोगों को दी।

टीबी उन्मूलन को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता

सरकार ने वर्ष 2025 तक भारत से क्षयरोग को खत्म करने का लक्ष्य रखा है। इस दिशा में निःशुल्क जांच, मुफ्त इलाज, पौष्टिक आहार सहायता योजना और टीबी मरीजों को वित्तीय सहायता जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इस बीमारी को हराने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं और आम जनता को इसके प्रति सतर्क और जागरूक रहने की आवश्यकता है।