शिमला के बैटनी कैसल में राज्य स्तरीय ग्राम शिल्प मेला "आज पुरानी राहों से " आयोजित किया जा रहा है। जिसका उदघाटन मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने किया। पांच दिन तक चलने वाले इस मेले में हिमाचल ग्राम शिल्प की अदभुत झलक देखने को मिल रही है।
मेले में काष्ठ कला की जादूगरी, मिट्टी से निर्मित उत्पादों की कारीगरी, हिमाचल के प्राचीन वाद्य यंत्र, बांस से बनी कलाकृतियां, कुल्लू ,किन्नौर के ऊनी वस्त्र और पत्थर की कलाकृतियों आंखों अनायास ही अपनी ओर आकर्षित कर रही है। इसके अलावा यहां आने वाले पर्यटक हिमाचली व्यजनों का भी आनंद उठा सकेंगे। प्रदेश के सभी जिलों के शिल्प कलाकार शिमला में जुटे है।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि मेले हिमाचल की संस्कृति का अहम हिस्सा है। फिर बात हिमाचल के हस्त शिल्प की हो तो अलग ही अहसास होता है। शिमला में हस्त शिल्प मेले को देखकर भी ऐसा ही लग रहा है की मानो समूचे हिमाचल के हस्त शिल्प एक जगह पर आकर समा गया हो।
जो एक अदभुत नज़ारा पेश कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास हिमाचल की प्राचीन धरोहर को बचाने एवं हिमाचल के ग्राम उद्योग को बचाने के लिए बेहतर कदम है।