Follow Us:

नेरचौक मेडिकल कॉलेज में ठीक हुए तीन कोरोना मरीजों को छुट्टी, चौथे का 17 को फिर भेजा जाएगा सैंपल

बीरबल शर्मा |

नेरचौक स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज अस्पताल में उपचाराधीन चार कोरोना पीडि़तों में से 3 के दो बार टेस्ट रिपोर्ट नेगटिव आ जाने से बुधवार को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। एक अन्य जिसकी रिपोर्ट अभी तक पॉजटिव ही आती रही है। इसलिए अब इस कोरोना मरीज का सैंपल अब 17 अप्रैल को जांच के लिए भेजा जाएगा।

इस बारे में जानकारी देते हुए अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि तीन मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विडियो कांफ्रेस के माध्यम से अस्पताल प्रबंधन, हैड आफ डिपार्टमेंट व चिकित्सा स्टाफ आदि से बात की तथा प्रबंधों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कोविड अस्पताल नेरचौक में जो समस्याएं आ रही है उनकी भी जानकारी ली और उन्हें जल्द दुरूस्त करने का आश्वासन दिया। उन्होंने सरकार की ओर से हर तरह की मदद देने की बात कही तथा चिकित्सकों ने जिस तरह से कोरोना पीडि़तों का इलाज करके उन्हें ठीक करके छुट्टी कर दी है उसकी भी सराहना की।

बातचीत के दौरान मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो रजनीश पठानिया, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ देवेंद्र शर्मा, हैड आफ मेडिसन डॉ रजनीश भवानी, हैड आफ माइक्रोयूलोजी डॉ दिग्विजय सिंह, हैड आफ एनेस्थीसिया डॉ शालिनी, हैड आफ फार्मोयूलोजी डॉ प्रवीण शर्मा, हैड आफ कम्युनिटी मेडिसन डॉ प्रदीप बंसल,डॉ एन के भारद्वाज, डॉ अभिषेक, नर्सिंग अधीक्षक पूरन देवी, मेट्रन सुमन व सेनीटेशन प्रभारी आदि भी मौजूद रहे।