Follow Us:

TNC चौक अब बना ‘पृथ्वीराज चौहान चौक’, मुख्यमंत्री सुक्खू ने किया उद्घाटन

|

  • TNC चौक को नया नाम ‘पृथ्वीराज चौहान चौक’ मिला, मुख्यमंत्री ने प्रतिमा का किया अनावरण

  • देहरा दौरे में मुख्यमंत्री सुक्खू ने राजपूत कल्याण सभा का निरीक्षण कर जनसंवाद किया

  • मुख्यमंत्री ने कहा, सरकार हर जातीय समुदाय की संस्कृति व विरासत के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध


Prithviraj Chauhan Chowk:  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज देहरा में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए प्रसिद्ध TNC चौक का नाम बदलकर ‘पृथ्वीराज चौहान चौक’ रखने की घोषणा की और वीर सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह चौक राजपूत समाज ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गौरव और प्रेरणा का प्रतीक बनेगा।

मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौरे पर देहरा पहुंचे थे, जो कि उनकी धर्मपत्नी और देहरा से विधायक कमलेश ठाकुर का विधानसभा क्षेत्र है। उन्होंने इस दौरान क्षेत्र की विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया, स्थानीय जनसमस्याएं सुनीं और विभिन्न सामाजिक प्रतिनिधियों से बातचीत की।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य प्रदेश के हर वर्ग के सम्मान और विकास को सुनिश्चित करना है। उन्होंने देहरा स्थित राजपूत कल्याण सभा का दौरा कर वहां मौजूद गणमान्य लोगों से मुलाकात की और राजपूत समाज की ऐतिहासिक विरासत और संस्कृति के संरक्षण की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि “वीरों की धरती देहरा” न केवल ऐतिहासिक बल्कि सांस्कृतिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनकी सरकार यहां की जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य कर रही है और भविष्य में भी समाज के हर तबके को बराबर प्रतिनिधित्व व सुविधाएं दिलाने की दिशा में प्रयास करती रहेगी।

कार्यक्रम में स्थानीय जनसमूह, अधिकारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, और राजपूत समाज के गणमान्य नागरिक भारी संख्या में उपस्थित रहे। सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा अब इस क्षेत्र में गौरव, आस्था और एकजुटता का नया प्रतीक बनेगी।