-
देहरादून में शुरू किया गया टूर एंड ट्रैवल्स का कारोबार घाटे में गया था
-
कर्ज और आर्थिक तंगी के चलते पूरे परिवार ने जान देने का कठोर फैसला लिया
Panchkula Suicide: हरियाणा के पंचकूला में सोमवार देर रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक ही परिवार के सात लोगों ने कर्ज के दबाव और कारोबार में घाटे से परेशान होकर सामूहिक आत्महत्या कर ली। यह घटना शहर के सेक्टर-27 स्थित एक मकान के सामने खड़ी कार में घटी, जहां सभी ने मिलकर जहर का सेवन किया।
मृतकों में प्रवीण मित्तल, उनकी पत्नी, माता-पिता और तीन बच्चे शामिल हैं। परिवार मूल रूप से उत्तराखंड का निवासी था और पंचकूला में किराए के मकान में रह रहा था।
पुलिस को रात 11 बजे सूचना मिली कि कार में कुछ लोग बेसुध हालत में पड़े हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां 6 लोगों की मौत सेक्टर-26 स्थित निजी अस्पताल में और एक की मौत सेक्टर-6 के सरकारी अस्पताल में हो गई।
प्रवीण मित्तल ने कुछ समय पहले देहरादून में टूर एंड ट्रैवल्स का व्यवसाय शुरू किया था, जो चल नहीं पाया। इससे उन पर काफी कर्ज चढ़ गया। आर्थिक तंगी इतनी बढ़ गई थी कि घर चलाना भी मुश्किल हो गया था। पुलिस के अनुसार यह आत्महत्या पूरी योजना के तहत की गई प्रतीत होती है।
घटना की जानकारी मिलते ही DCP हिमाद्री कौशिक, ACP विक्रम नेहरा, और ACP अरविंद कंबोज समेत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने कार की जांच की और अन्य सबूत इकट्ठा किए। पुलिस ने परिवार की पहचान कर ली है और बाकी रिश्तेदारों को सूचित कर दिया गया है।
फिलहाल पुलिस घटना के हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है, ताकि इस त्रासदी के पीछे की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके।