Follow Us:

Video: नशे को मात देंगे एक साथ थीम पर दौड़ा शिमला, राज्‍यपाल ने दिखाई हॉफ मैराथन को हरी झंडी

➤नशे को मात देंगे एक साथ थीम पर शिमला से हॉफ मैराथन की शुरुआत
➤राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने भारी बारिश में हरी झंडी दिखाई
➤विजेता को 51 हजार रुपये, चार वर्गों में दौड़ आयोजित



हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आज ‘नशे को मात देंगे एक साथ’ थीम पर ऐतिहासिक हॉफ मैराथन का आयोजन हुआ। इस 12वीं हॉफ मैराथन को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने रिज मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भारी बारिश के बावजूद मैराथन में युवाओं, बुजुर्गों, बच्चों और शारीरिक रूप से अक्षम प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह से भाग लिया।

राज्यपाल ने कहा कि समाज के हर वर्ग का नशे के खिलाफ इस मुहिम में आगे आना अत्यंत प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि यह अभियान समय लेगा लेकिन हिमाचल को नशामुक्त बनाना ही अंतिम लक्ष्य रहेगा। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि समाज से नशे की बुराई को खत्म करने के लिए हर व्यक्ति इस तरह के जागरूकता अभियानों में भागीदार बने।

राज्यपाल ने मैराथन के दौरान उपस्थित युवाओं और धावकों को नशीले पदार्थों से दूर रहने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि इस दौड़ से समाज को सशक्त और जागरूक बनाने का संदेश गया है। उन्होंने राज्य पुलिस विभाग की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी का शुभारंभ भी किया और ‘सिग्नेचर बोर्ड’ पर हस्ताक्षर कर नशे के खिलाफ एकजुटता का आह्वान किया।

इस अवसर पर यह भी घोषणा की गई कि दौड़ के विजेता को 51 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। मैराथन को चार वर्गों में बांटा गया है, जिसमें हाफ मैराथन, मिनी मैराथन, ड्रीम रन और विशेष रूप से सक्षम प्रतिभागियों के लिए दौड़ शामिल हैं। इस कार्यक्रम ने देवभूमि हिमाचल की गरिमा को पुनर्स्थापित करने का संकल्प दोहराया।