HimachalWeatherUpdate: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है। मौसम विभाग (IMD) शिमला ने जानकारी दी है कि 2 जनवरी की रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा। इसके प्रभाव से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी शुरू होने की संभावना है। 3 और 4 जनवरी को प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का खास असर देखने को मिलेगा। वहीं, शिमला, मनाली और धर्मशाला जैसे पर्यटन स्थलों पर भी बर्फबारी से सैलानियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।
मौसम विभाग ने पांच जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा और मंडी के लिए कोल्ड-वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही कुल्लू, कांगड़ा और शिमला जिलों में येलो अलर्ट दिया गया है। इस दौरान मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर का असर रहेगा, जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से तापमान और गिरने की संभावना है।
27 और 28 दिसंबर को हुई बर्फबारी और बारिश के बाद प्रदेश के किसानों और बागवानों को राहत मिली है। अब 2 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम के और सुहावना होने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है।
महाकुंभ प्रयागराज के लिए ऊना जिले के अम्ब अंदौरा से 6 विशेष रेलगाड़ियां चलाई…
Dharamshala TB elimination meeting: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहे 100 दिवसीय…
खराब खाद्य सामग्री बेचने और दुकानों का पंजीकरण न करवाने पर कार्रवाई हुई खाद्य सुरक्षा…
हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने स्कूलों-कॉलेजों में रील्स बनाने और सोशल मीडिया अकाउंट्स उपयोग करने…
Himachal Pradesh Statehood Day: हिमाचल प्रदेश इस वर्ष 25 जनवरी को अपने राज्य स्तरीय…
Sundernagar student landslide death: उपमंडल के धारली गांव के पास शनिवार शाम एक दर्दनाक घटना…