Follow Us:

उन्नाव रेप केसः CBI ने दर्ज़ किया पीड़िता का बयान, 6 सितंबर को होगी सुनवाई

समाचार फर्स्ट डेस्क |

दिल्ली के एम्स में  चल रहे उन्नाव रेप केस में पीड़िता के बयान को आज सीबीआई ने दर्ज़ किया। अब जांच एजेंसी पीड़िता के वकील का बयान दर्ज करेगी, जो अभी भी आईसीयू में है। इस मामले में सीबीआई की जांच पूरी हो गई है। सीबीआई 6 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी। उन्नाव रेप केस में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सड़क हादसे की जांच पूरी करने के लिए दो हफ्तों का समय और दिया था। सीबीआई ने चार हफ्ते का और समय मांगा था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने ठुकरा दिया। अब दो हफ्तों में सीबीआई को जांच पूरी करनी है।

19 अगस्त को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने एक्सिडेंट में घायल पीड़िता के वकील को भी पांच लाख का मुआवजा देने को निर्देश दिया था। इस मामले की अगली सुनवाई 6 सितंबर को होगी। सुप्रीम कोर्ट ने पीड़िता के परिजन के एक पत्र पर संज्ञान लिया था, जिसमें बीजेपी के निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के गुर्गों से परिवार को धमकियां मिलने की बात कही गई थी।

सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल पीड़िता का इलाज एम्स में चल रहा है। उसे लखनऊ से दिल्ली में शिफ्ट किया गया था। पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे एडवांस सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। उसके वकील महेंद्र सिंह की हालत भी बेहद गंभीर बनी हुई है। वे बेहोश हैं और उन्हें भी एडवांस सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। रायबरेली में 28 जुलाई को दुष्कर्म पीड़िता अपनी चाची, मौसी और अपने वकील के साथ कार में जा रही थी कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने उस कार में जोरदार टक्कर मार दी थी।