देश में लोकसभा चुनावों के बीच बीजेपी नेता के बोल लगातार बिगड़ रहे हैं। हिमाचल में बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती के बाद उत्तर प्रदेश के एटा से बीजेपी सांसद राजवीर सिंह ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए मर्यादाओं की सारी हदें पार कर दी। शनिवार को जनसभा करते हुए सांसद महोदय ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि 'हाथी है या हथिनी यह मालूम नहीं पड़ता। क्या हाथी पर साइकिल चढ़ेगी या फिर साइकिल पर हाथी। यदि साइकिल पर हाथी चढ़ गया तो साइकिल दिखेगी नहीं… मिट्टी हो जाएगी।'
बीजेपी सांसद यहीं नहीं रुके उन्होंने ये तक कह दिया कि इस बार गठबंधन की हार के साथ ही अगले 15-20 साल देश में चुनाव नहीं होंगे। राजवीर सिंह बीजेपी प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के लिए वोट मांगने पहुंचे थे। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस शौचालय की बात कह रही है। बड़ा छोटा दिमाग है। राहुल गांधी अगर आपकी दादी और अम्मा खेत में लोटा लेकर गई होती तो मालूम पड़ जाता।