Follow Us:

CM ने कमाण्डेंट SDRF कर्नल बलजिन्द्र सिंह से की बातचीत, कहा- भूमि स्थानांतरित करने में तेजी लाएगी सरकार

|

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज यहां कमाण्डेंट एनडीआरएफ कर्नल बलजिन्द्र सिंह के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एसडीआरएफ को भूमि स्थानांतरित करने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है ताकि प्रदेश के लिए स्वीकृत नई बटालियन को मण्डी में स्थापित किया जा सके। प्रदेश सरकार के अनुरोध पर केन्द्र सरकार ने प्रदेश की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और आपदा सम्भावित क्षेत्रों के दृष्टिगत हुए एनडीआरएफ की बटालियन स्वीकृत की है। इस बटालियन का मुख्यालय मण्डी में स्थित होगा और रामपुर, नूरपुर और बद्दी में तीन क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केन्द्र होंगे।  

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि औद्योगिक विपत्ति की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए बटालियन का क्षेत्रीय त्वरित केन्द्र बद्दी में स्थापित किए जाएगा। उन्होंने प्रदेश सरकार के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बद्दी, रामपुर और नूरपुर में जवानों को अस्थाई आवस सुविधा उपलब्ध करवाई जाए ताकि वे सुचारू रूप से कार्य कर सके। कमाण्डेंट 14वीं बटालियन एनडीआरएफ कर्नल बलजिन्द्र सिंह ने बटालियन की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बटालियन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। बटालियन लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान भी चला सकती है।