<p>जयराम ठाकुर बजट पेश करने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू और प्रवक्ता नरेश चौहान ने बीजेपी के बजट पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ये बजट में सिर्फ आंकड़ों का बजट है। मध्यम और गरीब वर्ग को बजट से कोई लाभ होने वाला नहीं है। बीजेपी का पहला बजट फेल साबित हुआ है। बजट में केवल आम जनता को लुभाने का प्रयास आंकड़ों के माध्यम से किया जा रहा है। इसके अलावा इस बजट में कुछ भी नहीं है। प्रदेश के किसानों, बेरोजगारों और स्वास्थ्य की दृष्टि से ये बजट निराशाजनक रहा।</p>
<p>उन्होंने कहा कि प्रदेश का किसान बंदरों की समस्या से जूझ रहा है लेकिन, इस समस्या से निजात पाने के लिए कोई भी नई स्कीम बजट में नहीं लाई गई। जबकि खुद सरकार के कई विधायकों ने इस बात को गंभीरता से सदन में भी उठाया था। सिर्फ पुरानी स्कीम्स को नया रूप देने का प्रयास ही सरकार ने किया है। प्रदेश की विकास दर खतरे में है लेकिन, सरकार के इस बजट से ऐसा कुछ भी दिखाई नहीं दिया कि कोई बड़े उद्योग प्रदेश में आने के लिए सरकार आकर्षित करने वाली है, जिससे रोजगार भी पैदा हो।</p>
<p>कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बीजेपी सरकार का बजट देखें तो सिर्फ आंकड़ों का जाल प्रदेश में बुना है। बजट में किसी भी तरह की अंतरिम राहत किसी भी स्तर पर ना बेरोजगारों को दी गई न ही किसानों-बागवानों को दी गई और सबसे बड़ी बात सरकारी कर्मचारियों के लिए भी कोई नया पैकेजे बजट में अभी तक दिखाई नहीं दिया।</p>
<p> <span style=”color:#c0392b”><strong>बजट ने तोड़ी आम आदमी की उम्मीदें : राजेंद्र राणा</strong></span></p>
<p>हमीरपुर विधायक राजेंद्र राणा ने आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा पेश किए गए पहले बजट को आंकड़ों का मकड़जाल करार देते हुए कहा है कि इस बजट ने महिलाओं, युवाओं, किसानों, बागवानों सहित हर वर्ग की उम्मीदों को तोड़ा है। बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजेंद्र राणा ने कहा कि इस बजट में न तो युवाओं को रोजगार देने के लिए किसी ठोस नीति की चर्चा की गई है और न ही महिलाओं के हाथ कुछ खास लगा है। पुरानी सरकार की योजनाओं के नाम बदलकर ही लोगों को भ्रम में डालने की कोशिश की गई है।</p>
<p> </p>
<p> </p>
Banikhet hotel manager death: बनीखेत के निजी होटल में मैनेजर राजेंद्र कुमार की संदिग्ध मौत…
इंदौरा के विधायक मलेंद्र राजन का फेसबुक पेज बार-बार हैक हो रहा है पेज पर…
राज्यपाल और मंत्री जगत सिंह नेगी के बीच नौतोड़ विधेयक पर विवाद। राज्यपाल ने…
शिमला में 2025 का अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस, 2006 के बाद सबसे अधिक।…
हिमाचल कैबिनेट की पहली बैठक 8 जनवरी को राज्य सचिवालय में। बैठक में अगले…
Posthumous eye donation Brijlal: हमीरपुर जिले की ग्राम पंचायत भैल के बरोटी गांव के…