पॉलिटिक्स

AAP में जाने की चर्चाओं पर बोले सुरेश चंदेल, शर्तों पर जाने के लिए तैयार है…

जसबीर कुमार। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले सियासी समीकरण आए दिन बदल रहे है। ऐसे में कांग्रेस नेता पूर्व सांसद सुरेश चंदेल के आम आदमी पार्टी में जाने में ख़बरें सुर्खियों में बनी है। इस पर अब खुद पूर्व सांसद ने भी पुष्टि कर दी है। हमीरपुर पहुंचे सुरेश चंदेल ने बताया है कि आम आदमी पार्टी के साथ वह संपर्क में है और अगर कुछ शर्तों पर बात बनती है तो जल्द ही कुछ निर्णय लिया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में वे कांग्रेस का कार्यकर्ता हैं और लंबे समय में भाजपा में काम करने के बाद कांग्रेस में काम कर रहे हैं। लेकिन कांग्रेस में जिम्मेदारी न मिलने के कारण सक्रियता कम रही है। मन में टीस होने के बावजूद भी कांग्रेस में काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल के साथ बातचीत चलती रहती है लेकिन आने वाले समय में व्यक्ति गत हित की बजाए प्रदेश हित में निर्णय लेने के लिए काम किया जाएगा।

भाजपा पर बोला तीखा हमला

वहीं, पूर्व सांसद सुरेश चंदेल ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। हमीरपुर पहुंचे सुरेश चंदेल ने सरकार पर बढ़ती बेरोजगारी , महंगाई में जनता की अनदेखी करने का आरोप लगाया है और कहा कि आज के समय में प्रदेश में अशांति की स्थिति बन रही है। हाल ही में सीमेंट के दामों में बेहताशा इजाफा हुआ है और सरकार में महंगाई पर लगाम लगाने में बेबश है। प्रदेश में आउटसोर्स के लिए नीति नहीं बनाई जा सकी है और सरकार ने गुमराह करने की राजनीति की गई है।

सुरेश चंदेल ने कहा कि प्रदेश में टूरिज्म के नाम पर कुछ नहीं किया है और पांच साल से एयरपोर्ट बनाने की बात हवा में लटकी है और पिछले पन्द्रह सालों से हमीरपुर, मंडी और बिलासपुर में एयरपोर्ट बनाने की कवायद की जा रही है। वहीं बिलासपुर में गोविंद सागर झील में भी टूरिज्म के नाम पर कुछ नहीं हुआ है। सरकार के पास टूरिज्म के लिए विजन की कमी रही है।

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी में भी पिछले तीन सालों से कोई भी अहम जिम्मेदारी नहीं दिए जाने पर सुरेश चंदेल कांग्रेस पार्टी से अंदरखाते नाराज चल रहे हैं और ऐसे में अब आम आदमी पार्टी में सुरेश चंदेल को अहम ओहदेदारी की जिम्मेदारी दिए जाने की सुगबुगाहट होने पर चर्चाओं का दौर जारी है। पुख्ता सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश में कुछ पुराने राजनीतिज्ञ नेताओं को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने के लिए दाव खेलने की फिराक में है।

Manish Koul

Recent Posts

त्योहारी सीजन में महंगाई का झटका: सरसों तेल और रिफाइंड के दाम बढ़े, टमाटर भी 100 के पार

  Festive inflation 2024 : त्योहारों के मौसम में महंगाई की मार से आम जनता…

2 hours ago

लाहौल स्पीति में ताजा बर्फबारी, अक्टूबर में 96% कम बारिश ने बढ़ाई चिंता

Snowfall in Lahaul-Spiti: हिमाचल प्रदेश के दूरस्थ जिले लाहौल स्पीति के रोहतांग दर्रे के पास…

3 hours ago

अमेरिकी अदालत में रॉ अधिकारी पर सिख अलगाववादी पन्‍नू की हत्या की साजिश का आरोप

Sikh separatist murder conspiracy: अमेरिका में एक भारतीय रॉ अधिकारी पर सिख अलगाववादी नेता गुरपतवंत…

4 hours ago

प्रदेश में सस्ते राशन डिपो का सोशल रिव्यू शुरू, कार्डधारकों की शिकायतें सरकार को भेजी जाएंगी

प्रदेश सरकार को भेजी जाएगी कार्डधारकों की शिकायत और सुझाव पधर से शुरूआत,  सुरजीत सिंह…

4 hours ago

राशिफल: 18 अक्टूबर 2024, आज किस राशि को मिलेगा किस्मत का साथ?

आज का दिन कुछ राशियों के लिए शुभ संकेत लेकर आया है, जबकि कुछ जातकों…

5 hours ago

करवा चौथ 2024: जानें व्रत की सही तिथि और चंद्रोदय का समय

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ  इस वर्ष 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा, जब विवाहित महिलाएं…

6 hours ago