Follow Us:

नेताओं को गेट पर रोकने के लिए लगी सचिव की क्लास, धरने पर बैठे अग्निहोत्री

पी. चंद |

तपोवन में आज से शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है। दोपहर 2 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू होगी इससे पहले सर्वदलीय बैठक शुरू हो गई है। इसमें सदन को शान्ति पूर्ण ढंग से चलाने का आग्रह किया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष मुख्यमंत्री सहित विपक्ष के नेता सदन में पहुंच गए है। लेकिन आज मंत्रियों औक विपक्ष के नेता को सदन के मुख्य गेट में ही रोक लिया गया। इसको लेकर संसदीय मंत्री ने विधानसभा सचिव की क्लास ले ली ओर पूछा कि मंत्रियों को क्यों रोका जा रहा है। जब विपक्ष के नेता अग्निहोत्री आए उनको भी गेट रोक लिया गया। विरोध स्वरूप अग्निहोत्री गेट पर ही धरना देने बैठ गए, जिनको मुख्यमंत्री ने उठाया और बाद में मामला सुलझ गया। विधानसभा अध्यक्ष ने भी पुलिस को तलब किया।