Follow Us:

राज्यपाल या किसी दूसरे पद पर बनने की अटकलों का धूमल ने किया खंडन

नवनीत बत्ता |

चुनाव में हार मिलने के बाद धूमल को लेकर चल रही कई अटकलों पर अब विराम लग गया है। इसके लिए खुद प्रेम कुमार धूमल ने ही पब्लिक से मुखातिब होना उचित समझा और उनको लेकर चल रही सभी अटकलों का खंडन किया।

धूमल ने कहा कि कुछ लोग हर रोज कोई न कोई भ्रामक और तथ्यहीन प्रचार करने में जुटे हुए हैं। कभी मुझे राज्यपाल बनाकर तो कभी कुछ और पद देने जैसा प्रचार विभिन्न माध्यमों से करते रहते हैं। चुनाव खत्म हो चुके हैं लेकिन फिर भी ये अटकलें खत्म नहीं हो रही हैं। इसके चलते आज उन्होंने सबको ये संदेश दिया औऱ इन अटकलों का खुद खंडन किया।

धूमल ने यह भी कहा है कि कुछ पार्टी विचाराधारा के कट्टर विरोधी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसी एक पवित्र संस्था को चुनावों में मेरे खिलाफ काम करने जैसा दुष-प्रचार करने में जुटे हुए हैं जोकि सर्वदा तथ्यों के विपरीत ही नहीं बल्कि पूरी तरह से निराधार और भ्रामक प्रचार है तथा पार्टी के खिलाफ जहर उगलने के समान है।

पार्टी में मुझे मिला पूरा सम्मान

धूमल ने कहा कि मुझे गर्व है कि संघ का आशीर्वाद तथा सहयोग सदा मुझे मिला है। मैं 1965 से भारतीय मजदूर संघ का कार्यकर्ता रहा हूं। मुझे पार्टी ने बहुत कुछ दिया है आज मेरे पास जो भी मान-सम्मान है वे सब पार्टी का दिया हुआ और मैं पार्टी की ओर से दिए गए सम्मान से पूरी तरह से संतुष्ट हूं। उन्होंने कहा है कि मेरा सभी से आग्रह है कि कृपया किसी भी तरह की भ्रामक बातें न फैलाए जिससे कार्यकर्ताओं, पार्टी समर्थकों और आमजनों में गलत संदेश जाता हो।