Follow Us:

वैट घटाने के बाद किराया जो बढ़ाया है उसे भी कम करे सरकार: GS बाली

डेस्क |

पूर्व सरकार में मंत्री रहे जीएस बाली ने जयराम सरकार के पेट्रो पदार्थों पर वैट कम करने के फैसले का स्वागत किया है। जीएस बाली ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा है कि हमने शुरू में सरकार को कहा था कि वैट कम करके जनता को राहत दे। देर सबेर ही सही लेकिन केंद्र औऱ जयराम सरकार ने अब वैट कम कर ही दिया और उनके इस फैसले का वे स्वागत करते हैं।

साथ ही जीएस बाली ने जयराम सरकार को सलाह दी है कि उनकी जिम्मेदारी यहीं ख़त्म नहीं होती। सरकार ने जो किराये में बढ़ोतरी की है उसे भी जल्द ही कम किया जाए, तभी आमजन को वैट कम होने का फ़ायदा मिल सकेगा। जीएस बाली ने लिखा कि 'अब देर आए दुरुस्त आए तो किराया तो कम करें…'

याद रहे कि जयराम सरकार ने गुरुवार को पेट्रोल-डीज़ल में वैट कम किया है, जिससे क़ीमतों में 5 रूपये तक की कमी आई है। लेकिन, सरकार ने 24 सितंबर को हुई कैबिनेट में किराया बढ़ोतरी का फैसला भी लिया था और कहा था कि पेट्रो पदार्थों की क़ीमतें फिलहाल कम नहीं की जा सकती।