हिमाचल प्रदेश कांग्रेस से पूर्व मंत्री जीएस बाली ने प्रदेश वासियों को हिमाचल दिवस की बधाई दी। अपने फेसबुक पेज के माध्यम से जीएस बाली ने लिखा 'हिमाचल दिवस की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। हमारा प्रदेश तरक़्क़ी के पथ पर अग्रसर हो और निवासी ख़ुशहाल एवं स्वस्थ रहें यह कामना करता हूं। एक तरह के आपातकाल संकट में इस साल हम इस दिन को मना रहे हैं , परन्तु मुझे उम्मीद नहीं पूर्ण विस्वास है मिलजुल कर सतर्क रहकर नियमों का पालन करके देवी देवताओं के आशीर्वाद से महामारी के इस दौर से भी हम प्रदेशवासी पार पा लेंगे ।
अपने आसपास ज़रूरतमंदों की सहायता करें। ग़रीबों का सहारा बनें हमारे प्रदेश की धरती पर कोई भूखा न सोए , किसी वासी अप्रवासी के साथ दुरव्यव्यहार न हो देवभूमि से कोई ग़लत संदेश न जाए । यह संकल्प इस दिन आइए हम सब लोग लेते हैं ।
साथ ही इस बार यह दिन कोरोना संकट की घड़ी में विशिष्ट सेवाएं दे रहे हमारे हेल्थ स्टाफ़, पुलिस , सफ़ाई कर्मचारी , प्रशासनिक अधिकारीयों, और अन्य किसी भी तरह के कार्य में जुटे लोगों को समर्पित करते हैं । पुनः हिमाचल दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं।'