<p>प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने जयराम सरकार के बजट को मात्र ख्याली पुलाव बताया है। हजनी पाटिल ने कहा कि सरकार केवल सपने बेच रही है। बजट में पिछली योजनाओं की वाहवाही के सिवाये और कुछ नहीं है। सरकार के घोषणा पत्र में किए वायदे को इस बजट में रखा जा रहा है जबकि सरकार का 2 साल से ज़्यादा समय बीत चुका है तो फिर अन्य घोषणाओं को क्रियान्वित करने के लिए अगले अढ़ाई साल और इंतजार करना होगा।</p>
<p>उन्होंने कहा कि बजट में पूरानी योजनाओं को ही नई चाशनी में पिरोकर जनता के बीच रखा जा रहा है। सत्र के प्रश्नकाल के दौरान पूरी सरकार विपक्ष के सवालों का जबाव देने से बचती रही, तब किसी भी वर्ग के लिए सरकार के पास इंकार के सिवाये कुछ नहीं था और अब सरकार बजट में ऐसी घोषणाएं कर रही है जोकि हर वर्ग के साथ छलावा ही साबित होगी।</p>
<p>उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सरकार से जब भी किसी मुद्दे को लेकर जबावदेही मांगी जाती है तो कभी कर्जों का रोना तो कभी बजट न होने का बहाना बना लेती है। इससे ज्यादा हो तो पूर्व कांग्रेस सरकारों को कोसकर अपनी जिम्मेवारी से बचने का तरीका ढूंढने में लगी रहती है। रजनी पाटिल ने कहा कि बेहतर हो कि सरकार अपने पूर्व वायदों और घोषणाओं को तय समयावधि में अमलीजामा पहनाने का प्रण लेती लेकिन इस सरकार से ऐसे किसी भी निर्णय की उम्मीद नहीं की सकती है।</p>
Tribal Areas Development: राजस्व एवं जनजातीय मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज धर्मशाला के सर्किट…
HPRCA Final Results 2024: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने बुधवार को चार अलग-अलग…
Free Medical Camp Shimla : विभाग हिमाचल प्रदेश, इनर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन और ग्राम…
शिक्षा मंत्री ने पोर्टमोर स्कूल में नवाजी प्रतिभावान एवं मेधावी छात्राएं शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित…
HimachalWinterSession : हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जानकारी दी कि…
हमीरपुर: अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में भारतीय थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के…