Follow Us:

विधानसभा कैंटिन में नहीं मिलेगा सस्ता खाना, बंद होगी सब्सिडी

पी. चंद |

लोकसभा में खाने पर मिलने वाले अनुदान को ख़त्म किए जाने के बाद हिमाचल में भी इसकी आवाज़ उठ रही थी। इसपर पर विपक्ष और अन्य सदस्यों के साथ चर्चा के बाद हिमाचल में भी सत्र के दौरान खाने पर मिलने वाले अनुदान को खत्म करने का निर्णय लिया है। ये वक्तव्य मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सदन में दिया।

उन्होंने बताया कि बजट सत्र में ये अनुदान बन्द हो जाएगा। ठियोग के विधायक राकेश सिंघा ने इसका समर्थन किया और मांग उठाई की जो पिछले सदन में विधायकों का भत्ता बड़ा है वह भी वापस लिया जाए।