कांगड़ा: फतेहपुर उपचुनाव से पहले बीजेपी ने क्षेत्र में लगाई सरकारी योजनाओं की झड़ी

<p>फतेहपुर उपचुनाव से पहले भाजपा क्षेत्र के लोगों को रिझाने में&nbsp;कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। जिसके लिए सरकार क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर भी फतेहपुर पहुंचे। यहां पहुचते ही कैबिनेट मंत्री ने सरकारी योजनाओं की झड़ी लगा दी। वीरेंद्र कंवर ने रियाली क्षेत्र के लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए सब्जी मंडी और दाना मंडी का अद्घाटन किया। रियाली में जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा की 5 करोड़ की लागत ये&nbsp;&nbsp;एक साल के भीतर ये मंडी बनकर तैयार हो जाएगी। इसके बनने से क्षेत्र की 118 पंचायतों के किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।</p>

<p>उन्होंने बताया कि इस मंडी का निर्माण दो फेज में किा जाएगा। पहले फेज में इसके निर्माण पर 1 करोड़ 14 लाख रुपए खर्च किये जायेंगे। जिसमें 200-200 मीट्रिक टन क्षमता के 10 गोदाम बनाए जाएंगे, जबकि दूसरे फेज में 20 दुकानें, फल व सब्ज़ी के बूथ, कार्यालय और आवास बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर इस मंडी में भंडारण क्षमता और अन्य सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा।</p>

<p>कृषि मंत्री ने कहा कि इससे पहले रियाली मंड क्षेत्र के लोगों को अपनी उपज को दूसरे पड़ोसी राज्यों में बेचना पड़ता था जिस कारण उन्हें अपनी उपज के सही दाम नहीं मिलते थे। इस मंडी के बनने से किसानों को घर-द्वार के नजदीक जहां अपनी उपज के बेहतर दाम मिलना सुनिश्चित होंगे तो वहीं बिचौलियों की मनमानी से भी उन्हें छुटकारा मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार एपीएमसी के तहत स्थापित मंडियों को सुदृढ़ करने के प्रति गंभीर है। इसके विस्तारीकरण पर इस वर्ष 200 करोड़ रुपए व्यय किये जायेंगे।</p>

<p>वहीं, उन्होंन कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए मंड में बनने बाली दाना मंडी फतेहपुर में बनवाई है। जिसका नतीजा यह निकला की आज फतेहपुर दाना मंडी पर ताले लगे हुए हैं। जनता के लाखों रुपए बर्बाद कर दिए। लेकिन प्रदेश सरकार इस भवन में किसानों के लिए योजना तैयार कर दोवारा से इसे शुरु करेगी ।</p>

<p><span style=”color:#c0392b”><strong>वीरेंद्र कंवर ने की ये घोषणाएं</strong></span></p>

<p>पशुपालन मंत्री ने विभागीय भवन न होने के कारण अन्य जगह चल रहे पशु औषद्यालय खटियाड के लिए भूमि उपलब्ध होने पर भवन निर्माण के लिए 50 लाख रुपए, &nbsp;पशु डिस्पेंसरी नांगल तथा रियाली में भूमि उपलब्ध होने पर भवन निर्माण के लिए 15-15 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने डूहक पशु डिस्पेंसरी को अस्पताल&nbsp;में स्तरोन्नत करने का मामला मुख्यमंत्री से उठाने का भी भरोसा दिया।</p>

Samachar First

Recent Posts

टनल निर्माण और आधुनिक तकनीक से आएगी जनजातीय विकास में तेजी

Tribal Areas Development:  राजस्व एवं जनजातीय मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज धर्मशाला के सर्किट…

6 hours ago

राज्य चयन आयोग ने 6 पदों के लिए फाइनल रिजल्ट घोषित किए

HPRCA Final Results 2024: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने बुधवार को चार अलग-अलग…

7 hours ago

इनर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन ने ग्राम पंचायत घूंड में आयोजित किया निशुल्क चिकित्सा शिविर

Free Medical Camp Shimla :  विभाग हिमाचल प्रदेश, इनर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन और ग्राम…

10 hours ago

पोर्टमोर स्कूल को ‘मुकुट का गहना’ कहते हुए शिक्षा मंत्री ने की तारीफ

शिक्षा मंत्री ने पोर्टमोर स्कूल में नवाजी प्रतिभावान एवं मेधावी छात्राएं शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित…

10 hours ago

18 से 21 दिसंबर तक धर्मशाला के तपोवन में तपेगा शीतसत्र

HimachalWinterSession : हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जानकारी दी कि…

11 hours ago

अणु में अग्निवीर भर्ती की तैयारियों का डीसी ने किया निरीक्षण

हमीरपुर: अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में भारतीय थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के…

11 hours ago