हिमाचल

शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए हो रहे प्रयास: पठानिया

शाहपुर: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रजोल में आज शाहपुर के विधायक केवल पठानिया ने श्री निवास रामानुजन योजना के तहत टैबलेट वितरित किए तथा टेलेन्ट हंट प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित भी किया।  इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने  कहा कि राज्य सरकार द्वारा हर विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से एक राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है ।  उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुखी शिक्षा उपलब्ध करवा रही है। शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं तथा प्रदेश सरकार अगले शैक्षणिक सत्र से शिक्षा में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है ।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सम्पर्क साईंस टीवी प्रोग्राम के अंतर्गत डिजिटल माध्यम से शिक्षा प्रदान करने की अनूठी  शुरुआत की है ।  केवल पठानिया ने सभी को लोहड़ी की बधाई दी । उन्होंने अध्यापकों से आह्वान किया कि वह शिक्षा की गुणवत्ता पर फोकस करें । उन्होंने बताया कि रजोल में 6.50 लाख व्यय करके 100 केवीए ट्रांसफार्मर को अपग्रेड कर 250केवीए तथा 45 मील में 63 केवीए के ट्रांसफार्मर को अपग्रेड करके 100 केवीए का किया गया है जिससे यहां की विद्युत व्यवस्था में सुधार हुआ है। उन्होंने स्थानीय स्कूल के बच्चों के साथ लोहड़ी भी मनाई ।

उन्होंने आज शाहपुर विधानसभा के 140 विद्यार्थियों को जिनमें दसवीं के 65 तथा जमा दो के 75 बच्चों को टैबलेट वितरित किये । टेलेन्ट हंट प्रतियोगिता जोकि शाहपुर विधानसभा के विभिन्न स्कूलों में आयोजित करवाई गई थी और इसमें 100 बच्चों ने अपना अपना हुनर दिखाया था । इसमें विज्ञान संकाय में रावमापा शाहपुर का साहिल प्रथम, कॉमर्स में रावमापा चड़ी का वंशसुबा प्रथम तथा कला संकाय में रावमापा रैत की अंकिता प्रथम रही को विधायक केवल पठानिया ने स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।

उन्होंने स्थानीय स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया । स्थानीय स्कूल की प्रधानाचार्य सीमा धीमान ने मुख्यातिथि तथा अन्य आए हुए मेहमानों का स्वागत करते हुए स्कूल की वार्षिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा तथा स्कूल की विभिन्न मांगों को विधायक के सम्मुख रखा । इस अवसर पर ग्राम पंचायत की प्रधान सपना देवी,वार्ड सदस्य रूमा ठाकुर,सन्दला देवी तथा राकेश शर्मा ने विधायक केवल पठानिया को शाल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया । स्थानीय स्कूल के बच्चों द्वारा द्वारा मनभावन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर सीएमओ डॉ सुशील शर्मा ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पेंशन सैल के अध्यक्ष प्रदीप बलोरिया, कांग्रेस नेता डीडी शर्मा ,सेवा निवृत्त विस् सचिव गोवर्द्धन सिंह, प्रधान सिहवाँ अजय बबली, वैज्ञानिक अधिकारी डॉ रवि शर्मा , प्रधानाचार्य अनिल जरयाल, अजय स्मयाल, शमशेर भारती, नरेन्द्र कुमार, रवि कुमार,  अजय शर्मा, वच्चन सिंह, सुरेन्द्र शर्मा,पवन कुमार,रिशु स्मयाल, निशा , वीरेन्द्र सिंह, मुख्याध्यापक राकेश कटोच, संजय, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण अंकज सूद, डॉ यशपाल शर्मा ,सोशल मीडिया प्रभारी विनय ,सेवा निवृत्त सीडीपीओ रणजीत,विभिन्न स्थानीय निकायों के चुने हुए प्रतिनिधि, एसएमसी सदस्य,बच्चों के अभिवावक, स्कूल स्टाफ ,बच्चे तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Kritika

Recent Posts

राहुल गांधी शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करते हुए भाजपा पर हमलावर, बोले- संविधान बर्बाद कर शीश झुकाने का कोई मतलब नहीं

Kohlapur/Agencies: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कोल्हापुर में मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति…

10 mins ago

Mandi News: अवैध निर्माण पर शिकंजा, 225 नोटिसाें में 10 की सुनवाई

  illegal construction cases : मंडी नगर निगम द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ जारी किए…

2 hours ago

Himachal: हरियाणा में भाजपा लगाएगी हैट्रिक: अनुराग

Hamirpur: सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने नादौन के गलोड में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान…

2 hours ago

Mandi News: 7009 प्रवासियों का पंजीकरण, बल्ह में सबसे अधिक, गोहर में सबसे कम

Migrant Registration : हिमाचल प्रदेश में अवैध मस्जिदों के विवाद और बाहरी प्रवासियों की बढ़ती…

2 hours ago

Mandi News: नागरिक अधिकार मंच ने पड्डल में इनडोर स्टेडियम बनाने का किया विरोध, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

  विपल्‍व सकलानी Memorandum to CM:  नागरिक अधिकार मंच मंडी का एक प्रतिनिधि मंडल अतिरिक्त…

2 hours ago

Chamba News: तीसा नागरिक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सुविधा जल्द होगी शुरू

  Radiologist in tissa: चंबा जिले के नागरिक अस्पताल तीसा में जल्द ही अल्ट्रासाउंड की…

3 hours ago