धर्म/अध्यात्म

सावन महीने के पहला सोमवार कल, ऐसे करें भगवान शिव को प्रसन्न

14 जुलाई से सावन महीने की शुरूआत हो गई है. सावन का ये महीना 12 अगस्त तक रहेगा. इस बार सावन महीने में 4 सोमवार आ रहे हैं. सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा तीन रूपों में होती है. पहला शिवलिंग रूप, दूसरा शंकर रूप, तीसरा रुद्र रूप. शिव भगवान की पूजा खासकर सोमवार, चतुर्दशी और शिवरात्रि पर होती है. सावन महीना भगवान शिव को अर्पित किया जाता है और भगवान शंकर की विधि-विधान से पूरे महीने पूजा- अर्चना होती हैं.

कल 18 जुलाई को सावन महीने का पहला सोमवार है. पहले सोमवार को भगवान शिव की पूजा करने का विशेष महत्व है. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा करने से हर मुराद पूरी होती है. भक्त साल भर सावन सोमवार का इंतजार करते हैं. इस सोमवार की अलग ही महिमा होती है. पौराणिक कथाओं के अनुसार सावन के सोमवार में भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने से सारे दुख दर्द दूर हो जाते हैं और मनचाहा फल मिलता है.ऐसे में इस साल सावन के पहले सोमवार भगवान शिव की पूजा कैसे करें, इसके बारे में जानते हैं.

सावन महीने में तीन प्रकार के व्रत रखे जाते हैं
सावन सोमवार व्रत
सोलह सोमवार व्रत
प्रदोष व्रत
सावन महीने में सोमवार को जो व्रत रखा जाता है उसे सावन का सोमवार व्रत कहते हैं. और प्रदोष व्रत भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है. शस्त्रों के अनुसार प्रदोष व्रत साल में कई एक बार और महीने में दो बार आता है. वहीं सावन के पहले सोमवार से 16 सोमवार तक जो व्रत रखें जाते है. उन्हें सोलह सोमवार का व्रत कहते है. खासकर कुंवारी कन्या योग्य वर पाने के लिए भगवान शिव का विधि अनुसार व्रत रखती है.

सावन में ऐसे करें भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा
सुबह जल्दी उठ जाए और स्नान करने के बाद साफ कपड़े पहन लें. फिर घर के मंदिर में दीप जलाकर सभी देवी-देवताओं पर गंगाजल का अभिषेक करें. भगवान शिव को पुष्प, बेलपत्र, दूध, दही, कच्चे चावल, धतूरा, मोगरा,भांग शिवलिंग पर अर्पित करें. पूजा के बाद सावन के सोमवार की व्रत कथा पढ़ने और सुनने से विशेष लाभ मिलता है. इस दिन शिव पूजन और आरती करने के बाद भगवान शिव को भोग लगाएं. और घर में प्रसाद बांटने के बाद स्वंय ग्रहण करें.

इन मंत्रों का करें जाप
ऊं नमः शिवाय, ऊँ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। ऊर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्, ऊॅं हराय नमः, ऊॅं श्रीकंठाय नमः, ऊॅं वामदेवाय नम, ऊॅं त्रिनेत्राय नमः, ऊॅं ईशानाय नमः, ऊॅं प्रधानाय नम:, ऊॅं व्योमात्मने नम:, ऊॅं युक्तकेशात्मरूपाय नम:

Balkrishan Singh

Recent Posts

92 मतदान केंद्रों के माध्यम से 25 हजार 232 मतदाता 1 जून को करेंगे मतदान

मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने केलांग में निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर की गई व्यवस्थाओं का…

22 mins ago

सम्मान के नहीं, ब्रीफ़केस में रखे सामान के भूखे थे दागीः मुख्यमंत्री

सम्मान के नहीं, ब्रीफ़केस में रखे सामान के भूखे थे दागीः मुख्यमंत्री  आनंद शर्मा का…

26 mins ago

नर्सिंग डे पर फोर्टिस कांगड़ा में धमाल

नर्सिंग डे पर फोर्टिस कांगड़ा में धमाल प्रथम महिला नर्स फ्लोरैंस नाइटिंगेल को किया याद…

4 hours ago

मंडी: सराज के बागीचुनोगी के कचरे से पुणे में बनेगा जरूरत का सामान

अच्छी पहलः सराज के बागीचुनोगी के कचरे से पुणे में बनेगा जरूरत का सामान, प्रधानाचार्य…

5 hours ago

हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है मदर्स डे

'मां' की एक दुआ जिन्दगी बना देगी, खुद रोएगी मगर तुम्हें हंसा देगी, कभी भूल…

5 hours ago

कांगड़ा घाटी में रेल सुविधा शुरू होने से लोगों में खुशी की लहर

कांगड़ा घाटी में रेल सुविधा शुरू होने से लोगों में खुशी की लहर. पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलवे…

5 hours ago