समाचार फर्स्ट नेटवर्क
पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद हमीरपुर संसदीय क्षेत्र अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन व सहयोग से संचालित एक से श्रेष्ठ केंद्रों पर कार्यरत शिक्षकों के लिए 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत बिलासपुर में की गई । पहले दिन का प्रशिक्षण शिविर डोगरा आईटीआई बिलासपुर में रखा गया। छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने में शिक्षकों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण रहती है । शिक्षकों की इस भूमिका को बेहतर व उन्नत बनाने के लिए एक्ट टू ट्रांसफॉर्म फाउंडेशन समय समय पर शिक्षकों के लिए ऑनलाइन व ऑफ़ लाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करती है ।ब्राइटर माइंड के सहयोग से एक्ट टू ट्रांसफॉर्म फाउंडेशन ने पहले चरण में विभिन्न मापदंडों पर चयनित 600 में से 301 शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम डोगरा आईटीआई में आयोजित किया ।
हिमाचल प्रदेश में यह पहला ऐसा मौका है जब न्यूरोप्लास्टिसिटी के विज्ञान पर आधारित, इस प्रकार का कोई प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त करके शिक्षक आंखों पर पट्टी बांधकर या कहें कि बिना देखे किसी बस्तु की पहचान व उसका आकार, रंग इत्यादि बताने मे सक्षम होंगे ।
ब्राइटर माइंड के सहयोग से यह कार्यक्रम आगामी 3 महीनों तक चलेगा जिसमे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के एक से श्रेष्ठ केंद्रों के लगभग 5000-6000 से अधिक छात्रों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा । यह कार्यक्रम 5 से 15 वर्ष की आयुवर्ग के बच्चों के लिए आयोजित किए जाते है ताकी उनकी बौद्धिक क्षमता,सामाजिक समझ व भावनात्मक सोच को विकसित व सुदृढ़ किया जा सके ।
प्रशिक्षण शिविर का प्रमुख कार्यक्रम बच्चों की अवलोकन और अंतर्ज्ञान के लिए जन्मजात क्षमता को बढ़ाने पर केंद्रित है, साथ ही उन्हें आत्मविश्वास हासिल करने और सामंजस्य स्थापित करने में मदद करता है। बच्चों के मस्तिष्क को बहुत आसानी से ढाला जा सकता है, जैसे जैसे बो बड़े होते है उन्हें जिस तरह की बाहरी प्रेरणा का लगातार सामना करना पड़ता है, वह उनके क्रियाकलापों को आकार देता है । न्यूरो साइंस में शोध से यह साबित होता है कि जिस तरह हम अपने शरीर के अलग-अलग हिस्सों का व्यायाम करते हैं, उसी तरह मस्तिष्क के अलग-अलग हिस्सों का व्यायाम करने से सचेत बौद्धिक क्षमता के कई पहलुओं को बढ़ाया जा सकता है।
इस कार्यक्रम मे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के जिला हमीरपुर व ऊना के सभी विधानसभा क्षेत्रों के साथ साथ धर्मपुर, जसवां प्रागपुर,देहरा विधानसभा क्षेत्र मे संचालित एक से श्रेष्ठ केंद्रों के शिक्षकों ने भाग लिया । ब्राइटर माइन्ड की 15 सदस्यों की टीम ने शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया व टीम ने सांसद अनुराग सिंह ठाकुर का इस प्रकार के कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करने पर धन्यवाद व आभार प्रकट किया ।
Himachal building map approval fees: हिमाचल प्रदेश में अब मकान या व्यावसायिक भवन निर्माण और…
Himachal snowfall forecast: हिमाचल प्रदेश में आज वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) के सक्रिय होने का पूर्वानुमान…
Rohru road accident: शिमला जिले के रोहड़ू में बीती शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा…
Vivah Muhurat 2025: हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त के बिना किसी भी शुभ कार्य की…
Daily horoscope 2024 : चंद्रमा की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण के आधार पर शनिवार का…
Dhrobia village Development: कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र में विकास की एक नई कहानी…