हिमाचल

‘वन्यजीव उत्सव को अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में भिन्न स्कूलों में किया आयोजित’

काजा: वनस्पतियों और वन्य जीवों की रक्षा ऐंव संरक्षण के उद्देश्य से प्रति वर्ष अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में मनाया जाने वाला वन्य प्राणी सप्ताह वन्य प्राणी मण्डल स्पिति के उप अरण्यपाल  मंदार उमेश जेवरे (भारतीय वन सेवा) की अध्यक्षता में भिन्न भिन्न स्कूलो में आयोजित किया गया जिसमें नारा लेखन, चित्रकला, निबंध लेखन व प्रश्नोत्तरी में स्कूलों के बच्चो द्वारा बड़ चढ़कर हिस्सा लिया गया।
इस वर्ष वन्य प्राणी सप्ताह का प्रमुख विषय वन्य जीव व हम था और इसी विषय पर स्कूलों में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ.
आपको बता दें कि 3-10-2023 को राजकीय आर्दश वारिष्ट माध्यमिक पाठशाला काजा में आयोजित प्रतियोगिता में नारा लेखन में सांझे डोलमा कक्षा पाँचवी प्रथम, लोबजंग यंगचेन कक्षा सातवीं द्वितीय व रिगजीन अगमों कक्षा छठी ने तृतीय स्थान हासिल किया।
निबंध लेखन में करमा शेरब कक्षा दसवी प्रथम, दिकित डोलमा कक्षा दसवीं द्वितीय व तन्जीन जमयंग कक्षा दसवीं तृतीय स्थान हासिल किया। चित्रकला में तन्जीन छोडोन कक्षा दसवीं प्रथम, भवीका कक्षा आठवी द्वितीय व तन्जीन लामो कक्षा दसवीं तृतीय स्थान हासिल किया। प्रश्नोत्तरी में टीम रेड फोक्स सस्दीय जिसमें कुगा खेन्डुप कक्षा नवमी, लोबजंग छोनजोम कक्षा आठवी तन्जीन लामो कक्षा दसवीं व सोनम रिन्चेन कक्षा अठवीं ने प्रथम स्थान हासिल किया ।
जिसके बाद 4.10.2023 को स्थिति चिल्डन होम स्कूल मुनसेलिंग में आयोजित प्रतियोगिता में नारा लेखन में तन्जीन वगडंक कक्षा सातवी प्रथम, लोबजंग छोड़ाने कक्षा सतवी द्वितीय व तन्जीन दोडोन कक्षा पांचवी तृतीय स्थान हासिल किया। निबंध लेखन में पनमा डोलमा कक्षा दासवी प्रथम, छेरिंग डोलमा कक्षा दसवी द्वितीय व टशी यंगजोम कक्षा दसवी तृतीय स्थान हासिल किया।
चित्रकला में रिन्चैन नमज्ञाल कक्षा आठवीं प्रथम, अरयन नैगी कक्षा आठवीं द्वितीय व तन्जीन नूरबू कक्षा सातवीं तृतीय स्थान हासिल किया। प्रश्नोत्तरी में टीम पंगयान हाउस सदस्य जिसमें थिन्ले जगमो कक्षा आठवीं तन्जीन निडोन कक्षा नवमी टशी यंगजोम कक्षा दसवी व तनजीन जुपी ने प्रथम स्थान हासिल किया ।
इसी के साथ 5.10.2023 को जवाहर नवोदय विद्यालय, लरी में आयोजित प्रतियोगिता में नारा लेखन में अनुष्का नेगी कक्षा सातवीं प्रथम, तन्जीन समतेन कक्षा आठवी द्वितीय व कारमा केसंग लामो कक्षा सातवीं तृतीय स्थान हासिल किया। निबंध लेखन में मेत्री दिवान कक्षा दसवीं प्रथम, मेहक कक्षा नवमी द्वितीय व पुनम नेगी कक्षा नवमीं ने तृतीय स्थान हासिल किया।
चित्रकला में तन्जीन दोरजे कक्षा सातवीं प्रथम, ज्योति नेगी कक्षा आठवी द्वितीय व यंगदेन छुकित कक्षा आठवीं तृतीय स्थान हासिल किया। प्रश्नोत्तरी में खेडुप दोरजे, कारमा तन्जीन डोलमा, सोनम टशी व तन्जीन छोन्जोम ने प्रथम स्थान हासिल किया।
6.10.2023 को राजकिय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला सगनम में आयोजित प्रतियोगिता में नारा लेखन में पुष्पा देवी कक्षा पांचवी प्रथम, तन्जीन नोरबू कक्षा पांचवी द्वितीय व सोनम छुकित कक्षा आठवीं तृतीय स्थान हासिल किया। निबंध लेखन में दिकित छोन्जोंग कक्षा दसवीं प्रथम, समतेन डोलमा कक्षा ग्यारवीं द्वितीय व दोरजे छुकित कक्षा बाहरवीं तृतीय स्थान हासिल किया।
चित्रकला में छेरिंग यंगजोम कक्षा दसवीं प्रथम, कलजंग कक्षा छठी द्वितीय व छेरिंग तोबगे कक्षा छठी तृतीय स्थान हासिल किया। प्रश्नोत्तरी में टीम सनो लेपर्ड सस्दीय जिसमें टशी लामो कक्षा सातवीं सोनम लुन्डुप कक्षा आठवीं छेरिंग नोरबु कक्षा नवमी व देचेन छोडोन ने प्रथम स्थान हासिल किया ।
दिनांक 07-10-2023 को सुबह स्पिति चिल्डन होम स्कूल रंगरीक व राजकीय आर्दश वारिष्ट माध्यमिक पाठशाला के 29 विद्यार्थी को सुबह 07-00 बजे से 09-00 बजे तक उप अरण्यपाल की अध्यक्षता में पक्षी निरिक्षण का आयोजन किया गया व उन्हे पक्षी को किस तरह से पहचाना जाए यह बताया गया गया एंवम आसपास के वन का भ्रमण कराया गया ।
वन्य प्राणी सप्ताह के आयोजन पर उप अरण्यपाल श्री मंदार उमेश जेवरे ने बताया है कि वन्य जीव सप्ताह मनाने का उददेश्य सामान्य जनों व आने वाली पीढी में वन्य जीवों व वनों के प्रति सवेंदनशीलता का निमार्ण करना है। वन्य जीवों के संरक्षण के लिए हमें उनके बारे में जानना आवश्यक है।
वन्यजीव का मतलब सूक्ष्म जीवों से लेकर विशालकाय जीवों तक तथा उनके आस पास के पर्यावरण से है । वन्य जीवों को समझते समय हमें इस पर्यावरण को भी समझना जरूरी है । स्पिति घाटी में पिछले कई वर्षों से कुछ वन्य जीवों की संख्या घट रही है जैसे कि हिम तेन्दुआ, आइबैक्स, ब्लू शिप इत्यादि और इसी के साथ साथ आवारा कुत्तों की संख्या बढ रही है.
जोकि एक चिंता का विषय है और इन विषयों पर जनसाधारण को जागरूक करना महत्वपूर्ण है । स्पिति वन्य प्राणी मण्डल काजा जीव संरक्षण व संर्वधन के लिए कई सारी योजनाओ पर कार्य कर रहा है.
जैसे कि भेड बकरियों के लिए बाडे बनाना, वन्य जीवों के लिए पानी के तलाबों का निमार्ण, चरागाह तैयार करना, पौधारोपण करना और जनसधारण जागरूकता अभियान, वन्यप्राणी जीवों की संख्या बढाना इत्यादि । इस मोके पर उप अरण्यपाल ने बताया कि वन्य प्राणी के सर्वधन के लिए वन विभाग के साथ लोगों को भी एकजुट होकर सहयोग देना होगा तभी यह कार्यक्रम सफल हो सकेगा।
Kritika

Recent Posts

जनता पेयजल को तरसती रही, राजेंद्र राणा सरकार गिराने की साजिश रचते रहे

-मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने राणा की गृह पंचायत की पेयजल समस्या सुलझाई -कैप्टन रणजीत सिंह…

2 hours ago

सुजानपुर में भाजपा को कुनबा संभालना हो रहा मुश्किल

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की नीतियों में आस्था जता रहे भाजपाई  मतदान की तारीख…

2 hours ago

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राज्य नोडल अधिकारियों के साथ की मीटिंग

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, मनीष गर्ग ने आज यहां सभी राज्य नोडल अधिकारियों को चुनाव व्यय…

2 hours ago

संसदीय क्षेत्रों में 3 और विस उप-चुनावों के लिए 4 नामांकनों की वापसी

निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी दी कि आगामी लोकसभा तथा विधानसभा…

2 hours ago

मुल्थान जैसे घटनाएं रोकने को गंभीर प्रयास करे प्रदेश सरकार, जांच हो: आनंद शर्मा

धर्मशाला(कांगड़ा), 17 मई: जिला कांगड़ा के दुर्गम क्षेत्र मुल्थान में एक पनबिजली परियोजना की टनल…

18 hours ago

जनसेवा नहीं, धन सेवा के लिए राजनीति कर रहे राजेंद्र राणा: मुख्यमंत्री

सुजानपुर: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा…

18 hours ago